दिल्ली मेट्रो में द्वारका मोड़ के स्टेशन में देखने को मिला कुछ इस तरह का नज़ारा. जैसा कि आप इस विडियो में देख सकते हैं कि कैसे मेट्रो में घुस गए यह महाशय. जी हाँ!!! यह महाशय और कोई नहीं बल्कि एक बन्दर है. आप सभी को सुनने में जितनी ही हैरानी हो रही होगी उतनी ही हमें बताने में हो रही है.
जरा इस बन्दर की हरकतें तो देखिये. इन्हें तो किसी भी बात का कोई खौफ नहीं. बस अपनी ही धुन में इधर से उधर भटक रहे हैं. मेट्रो में बैठे सभी लोग इस बन्दर को देख काफी अचंभित हैं. आखिर यह बंदर मेट्रो के अन्दर कैसे आया? मेट्रो में बैठे लोग एक-दूसरे की शक्ल देखकर बस मुस्करा रहे हैं और इस बंदर की हरकतों को ध्यान से देख रहे हैं.
चलिए यह तो थी मेट्रो में बंदर की हरकत. लेकिन यह बात मेट्रो की सिक्योरिटी पर उंगली जरुर उठाती है कि आखिर यह बंदर आया तो आया कहाँ से? सिक्यूरिटी चैकिंग के वक्त स्टाफ कहाँ था?